नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है “TechSiksha.in” में, आज हम बात करेंगे “Upstox Par Shares Kaise Sell Kare”
हमारे पिछले आर्टिकल में हमने जाना था की “Upstox Par Demat Account Kaise Banaye” के बारे में, ये उसी कड़ी का दूसरा भाग है !
जब हम कोई Share Buy करते है,तो हम ये उम्मीद लगाके रखते है, की अगर हमारे मुताबिक़ Share Price बढ़ गया तो मैं उसे Sell कर दूँगा !
आज के इस आर्टिकल में इसी पर बात करेंगे की कैसे हम Mobile से Upstox Share Sell कर सकते है
Also Read – Upstox क्या है? Upstox मैं Demat Account कैसे Open करे?
Upstox पर Apna Demat account Open करने के लिये यहाँ क्लिक करे – Open Upstox Demat Account
How To Sell Share On Upstox App? (Upstox पर Share कैसे बेचे?)
1. सबसे पहले Upstox App को Open करके,उसमें UCC ID और Password डाल कर App में Login कर ले !
- Jio Phone से Ghar बेठे पैसे कैसे कमायें?
- Upstox App से Share कैसे Sell करे? [2020]
- कौन है Meme वाला “Binod”,जो आजकल हर किसी के कमेंट बॉक्स में छाया हुआ है?
- Airtel Sim में Free Hello Tune कैसे लगायें ? [2020]
- Aadhar Card में Mobile Number कैसे Change करे? [2020]
2. अब App के नीचे वाले Section में आपको Portfolio पर क्लिक करे !

3. Portfolio पर क्लिक करने के बाद, Holding Section पर क्लिक कर दे !

4. अब यहाँ उस Upstox Share को Select करे जिसे आपको Sell करना है ! (Example – Idea)

5. यहाँ उस Share की सारी Details दिखेगी,और नीचे Sell का button दिखेगा, उस पर क्लिक कर दे !

Select Exchange In Upstox Pro App
6. उसके बाद आपसे पूछा जाएगा की आप किस “Exchange” पर अपने Share (Stocks) Sell करना चाहते हो,
अगर आप NSE Exchange पर Stocks Sell करना चाहते है तो NSE Select करे,
और BSE Exchange पर Stocks Sell करने हो तो, BSE को Select कर दे !

7. Exchange Select करने के बाद,आपको जितने Quantity Share Sell करने है, उसे Select करके Review Sell Order पर क्लिक कर दे !

How To Generate TPin In Upstox Pro App
8. Review Sell Order पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज Open होगा, अगर आप Upstox पर पहली बार Share/Stock Sell कर रहे हो तो, आपको सबसे पहले TPIN Generate करना होगा,

9. TPin Generate करने के लिये दिये गये Beneficial ID को कॉपी कर दे, और Generate Pin On CDSL पर क्लिक कर दे !
10. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, उसमें आपको कॉपी की हुई BO ID (Beneficial ID) को पेस्ट कर देना है, और नीचे अपना Pan Card Number Enter करके Next पर क्लिक कर दे !

11. इस स्टेप में में आपके Mobile पर आया OTP यहाँ आपको दर्ज करके Next पर क्लिक करना है !!

12. OTP डाल कर Next पर क्लिक करते ही आपका TPIN Generate हों जायेगा !
TPIN Generate हो जाने के बाद,Click Here पर क्लिक करके,वापिस लॉगिन पेज पर जाये !

13. यहाँ अब I Have A Pin पर क्लिक करे !

14. अब यहाँ आपके Phone पर SMS द्वारा भेजे TPIN को यहाँ दर्ज कर वेरिफ़ाई पर क्लिक कर दे !

15. इस स्टेप में आपके सामने Transaction Approved का एक Message Screen पर दिखाई देगा,
जिसका मतलब आपका Transaction Approved हो गया है ! इस पेज को Close कर दे !

16. पेज Close करने के बाद आपके सामने Share को Sell करने की Confirmation माँगी जाएगी, अब नीचे Sell बटन पर क्लिक कर के अपने Share (Stocks) बेच दे !!

अब आप अपने Sell किये गये Shares को Order History Tab में जाकर देख सकते है !
अगर आपके Share Successfully Sell हो जाते है, Order History में हरे कलर Complete लिखा होगा,
वरना लाल रंग में Failed लिखा हुआ दिखाई देगा !!

Note -Upstox Pro App में अगर आप पहली बार Share बेच रहे हो तो TPin के लिये आपको स्टेप 8 से स्टेप 15 को करना होगा,
एक बार TPin Generate हो जाने के बाद, आपको सीधे TPin ही डालना है, (स्टेप 8 से स्टेप 15) को करने की ज़रूरत नहीं !
निष्कर्ष –
आज हमने जाना की “Upstox par Shares Kaise Sell Kare” वो भी Upstox Pro Mobile App से !
अगर आपके मन में कुछ सवाल है तो कमेंट में ज़रूर पूछे !!
1 thought on “Upstox App से Share कैसे Sell करे? [2020]”